Saturday, 21 March 2020

कागज की आत्मकथा पर निबंध kagaz ki atmakatha in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं। आप सभी आज की इस पोस्ट में हम Paper autobiography in hindi के बारे में जानेंगे। paper एक बहुत ही मूल्यवान वस्तु है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम हमारे पूरे दिन की दिनचर्या में ना जाने कितनी बार कागज  का उपयोग करते हैं। कागज प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बच्चे हो या बड़े यह हर किसी के काम आता है। साथ ही यह बच्चे हों या बड़े सबको ज्ञान की प्राप्ति कराता है। बच्चों को यह एक स्कूली शिक्षा के रूप में ज्ञान प्राप्त कराता है। तथा बड़ों को यह धर्म शास्त्रों और ज्ञान ग्रंथों के द्वारा यह ज्ञान की प्राप्ति कराता है। हम दिन भर में ना जाने कितनी बार पेपर का उपयोग करते हैं। चलिए पढ़ते हैं। हमारे द्वारा लिखे गये कागज की आत्मकथा पर निबंध।

मैं कागज हूं। हर पढ़ने लिखने वाले छात्र के में काम आता हूं। देश दुनिया के प्रत्येक क्षेत्र में मेरा उपयोग किया जाता है। मेरा निर्माण पेड़ों से होता है। पढ़ने लिखने वाले छात्र का मैं हमेशा साथ निभाता हूं। मेरा स्वरूप अनेकों रूप में तैयार किया जाता है। 

जो रूप जिसको भाता है। उसी रूप में वह मुझको पता है। मेरा रूप तैयार हो जाने के बाद मुझे लेखक की कलम के द्वारा सहेजा जाता हैं। और फिर मुझे बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों तक पहुंचाया जाता है। जहां पर मेरे जैसी और भी प्रतियां तैयार की जाती हैं।

उन सभी को एकत्रित कर के पुस्तक का रूप दे दिया जाता है। लोग मुझे अपनी आवश्यकता अनुसार मेरा उपयोग करते हैं। बच्चे हों या बड़े हर वर्ग के लोगों के मैं काम आता हूं। स्कूली बच्चों के मैं प्रतिदिन काम आता हूं। वह मुझसे प्रतिदिन कुछ ना कुछ ज्ञान का अर्जुन करते हैं।

साथ ही वह  लेखन के लिए चित्रकारी के लिए मेरा उपयोग करते हैं। मैं प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हूं। मैं प्रत्येक व्यक्ति को काम आता हूं। साथ ही मैं प्रकृति को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाता हूं। अनेकों व्यक्ति मेरा उपयोग सुबह  उठने से रात को सोने तक मेरा उपयोग करते हैं। 

मैं किसी ना किसी रूप में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से जुड़ा हुआ हूं। जमाना भले कितना आगे बढ़ जाए लेकिन मेरा उपयोग निरंतर होता रहेगा। मेरा उपयोग ऑफिसर तथा दफ्तरों में फाइलों के रूप में तथा दुकानदारों के पास मेरा उपयोग सामान पैक करने के रूप में होता है। 

छोटा हो या बड़ा पैकिंग का सामान मैं सबके काम आता  हूं। किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले मेरा उपयोग होता है। शुभ कार्य आमंत्रण पत्र के रूप में मेरा उपयोग किया जाता है। शिक्षा से लेकर दवाई तक मेरा उपयोग होता है। बदलते समय के साथ शिक्षा भले ही  डिजिटल हो जाए लेकिन मेरा उपयोग बंद नहीं होगा।

 मैं किसी न किसी रूप में हमेशा साथ रहूंगा। मैं घर में तमाम रूपों में रहता हूं। जैसे घर  में बने किसी गुलदस्ते के रूप में या घर में लगी किसी फोटो के रूप में रहता हूं। साथ ही किसी ना किसी रूप में मैं घर  की शोभा बढ़ाने का काम करताा हूं। यदि मेरा सदुपयोग किया जाए तो आपके बहुत से काम आ सकता हूं। 

लेकिन मेरा दुरुपयोग किया जाए और मुझे किसी कचरे वाले स्थान पर फेंक दिया जाए तो मैं आपके क्या काम आ सकूंगा। मैं घरों में प्राचीन ग्रंथों पुराणों तथा धार्मिक पुस्तकों के रूप में रहता हूं। बदलते समय के साथ यह जमाना भले ही कितना डिजिटल हो जाए लेकिन मेरा उपयोग बंद नहीं होगा। मैं आपके साथ तालमेल बनाकर  निरंतर चलता रहूंगा।

आशा करता हूं। की आपको हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट kagaz ki atmakatha in hindi पसंद आई  होगी। यदि पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। एवं इसी तरह की और पोस्टों को अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं। तो हमें  सब्सक्राइब अवश्य करें। अपना कीमती एवं बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment